ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर : राजौरी के दस्सल जंगल में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि, कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले मई महीने में भी यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।

आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों को खबर मिली कि राजौरी के दस्सल इलाके में आंतकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग की गई। जिसमें 1 आतंकी ढेर हो गया। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है।

अमरनाथ यात्रा को लेकर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जम्मू-कश्मीर में इस साल अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसके चलते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

राजौरी मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

राजौरी के कांडी जंगल में सेना और आतंकियों के बीच शुक्रवार (5 मई) सुबह साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस दौरान आतंकियों द्वारा किए गए एक ब्लास्ट में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद शुक्रवार रात आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर फायरिंग शुरू कर दी, जो अब तक जारी है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़, पांच जवान शहीद; इलाके में इंटरनेट बंद, सुरक्षाबलों ने पुंछ अटैक में शामिल टेररिस्ट को घेरा

संबंधित खबरें...

Back to top button