अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, सरकार ने 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगाया

पंजाब में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगाया गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रीकल व्हीकल पॉलिसी और नई उद्योग पॉलिसी को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने औद्योगिक नीति को भी मंजूरी दे दी। राज्य सरकार की ओर से 23-24 फरवरी को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर नीति की मंजूरी अहम है।

आज की अन्य खबरें……

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर औरास थाना पुलिस व यूपीसीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा।

पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह की पत्नी को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पत्नी परनीत कौर

पटियाला से सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस ने परनीत कौर को तीन दिन के लिए सस्पेंड किया है। इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उनको आखिर पार्टी से क्यों न निकाला जाए। बता दें कि परनीत कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं।

जम्मू-कश्मीर में 37 ठिकानों पर CBI की छापामार कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वित्त विभाग के लेखा सहायक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 37 ठिकानों पर छापा मारा है। सीबीआई ने परीक्षा में अनियमितता बरतने और मिलीभगत के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की है। इससे पिछले साल नवंबर में भी जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा आयोजित लेखा सहायक भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर छापेमारी की थी।

DMK विधायक स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पुडुचेरी विधानसभा हॉल पहुंचे

पुडुचेरी। स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म, साइकिल और लैपटॉप उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में डीएमके विधायक स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पुडुचेरी विधान सभा हॉल पहुंचे। सभी विधायक साइकिलों पर सवार होकर स्कूली छात्रों की तरह विधानसभा पहुंचे। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक चिप की कमी की वजह से छात्रों को लैपटॉप वितरण के काम में देर हो रही है। चिप की कमी की वजह से पूरे मार्केट में लैपटॉप की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बताते चलें कि एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के 11 लाख सरकारी स्कूली छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांटने की घोषणा की है। हालांकि, अब तक इनका वितरण नहीं हो पाया है। तमिलनाडु सरकार ने TamilNadu Laptop Vitran Yojana की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करना है।

दिल्ली : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज की टीम की रोहिणी सेक्टर 28 29 के पास शुक्रवार सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। लेकिन किसी को गोली नहीं लगी है। दिल्ली पुलिस ने मोर्चाबंदी करके दो बदमाश संदीप और जतिन को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

कराची की कादियानी मस्जिद पर हमला

पाकिस्तान के कराची की कादियानी मस्जिद पर हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-लब्बैक ने मस्जिद में तोड़फोड़ की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button