ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : मुरैना रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

मुरैना। सोशल मीडिया पर मुरैना रेलवे स्टेशन पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है। इसमें एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की है। जिन पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई है, वे राजस्थान के बताए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, मुरैना रेल्वे स्टेशन पर सोमवार रात ग्वालियर से दिल्ली जाने वाली दादर अमृतसर एक्सप्रेस प्लेट फार्म नंबर दो पर रुकी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों ने ट्रेन से तीन लोगों को नीचे उतार लिया और उनसे मारपीट व धक्कामुक्की करने लगे। इसी दौरान किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बना लिया। बताया जाता है कि तीनों लोग राजस्थान पुलिस के थे और पुलिसकर्मियों बताए जा रह हैं। ट्रेन में ही उनका विवाद उन लोगों से हो गया था।

शिकायत दर्ज नहीं की गई

इस मामले में जीआरपी के पास कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। ऐसे में जीआरपी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया है। इस संबंध में रेलवे या जीआरपी से जुड़े लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से मारपीट का यह मामला सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें: E-Cigarettes बेचने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा की सिगरेट बरामद; स्टूडेंट्स को करते थे सप्लाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button