राष्ट्रीय

RRB NTPC Protest : रेलवे परीक्षा के विरोध में बिहार बंद, छात्रों ने टायर जलाकर सड़क किया जाम; UP में अलर्ट

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम (NTPC) के नतीजों के खिलाफ बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) समेत कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। कई राजनीतिक पार्टियों ने इसका समर्थन भी किया है। सुबह से ही कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं खान सर ने वीडियो जारी कर छात्रों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की है।

कई राजनीतिक पार्टियां कर रही समर्थन

आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। छात्र RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि शिक्षकों पर FIR वापस ली जाए। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को छात्र संगठन AISA, AISF और NSUI ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं राजद, वाम, जाप और तमाम महागठबंधन की पार्टियों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है।

यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में बंद के दौरान देर रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने पटना में NH 31 पर प्रदर्शन किया, इसके बाद यहां जाम लग गया। वहीं बिहार में बंद का असर यूपी तक देखने को मिल रहा है। यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

छात्रों ने टायर जलाकर सड़क की जाम

हाजीपुर में गांधी सेतु पर प्रदर्शन

बिहार में छात्रों के बंद को आरजेडी ने भी समर्थन दिया है। शुक्रवार सुबह हाजीपुर में गांधी सेतु पर आरजेडी एमएलए मुकेश रौशन ने छात्रों के समर्थन में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उनके साथ समर्थक और छात्र भी मौजूद रहे।

रामाशीष चौक पर भी प्रदर्शन

आरजेडी के महुआ से विधायक डॉ मुकेश रौशन ने भी अपने समर्थकों के साथ रामाशीष चौक पर ‘बिहार बंद’ के तहत प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर ट्रैक पर उतरे अभ्यर्थी : गया में पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग, स्टेशन पर किया पथराव; रेलवे ने परीक्षा पर रोक लगाई

NH 106 मुख्य मार्ग जाम

मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर विभिन्न संगठनों के छात्र NH 106 मुख्य मार्ग को जाम कर सुबह से ही आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न संगठनों के आक्रोशित छात्रों द्वारा बहाली में गड़बड़ी को दूर करने और शिक्षकों पर FIR के खिलाफ छात्र आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं।

बिहार में भारी पुलिसबल तैनात

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर बिहार में पिछले तीन दिन से आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है। रेलवे की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि छात्रों की मांगों को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कमेटी बनाई है। इसके बावजूद छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। इसे कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है। वहीं बिहार बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

खान सर की छात्रों से अपील

Khan sir ने देर रात छात्रों से अपील की है कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा गया है। 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री का वीडियो

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, हमारी बात रेल मंत्री से हो चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि RRB NTPC-1 की परीक्षा में और साढ़े तीन लाख छात्रों को सफल घोषित किया जायेगा और ग्रुप डी की एक ही परीक्षा होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button