राष्ट्रीय

Gujarat Assembly Elections: ईशुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

गुजरात चुनाव में अपनी ताकत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम कैंडिडेट अनाउंस कर दिया है। राज्य में ईशुदान गढ़वी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का परचम फहरा चुके केजरीवाल को गुजरात चुनाव से भी बड़ी उम्मीद है।

कौन हैं ईशुदान गढ़वी?

ईशुदान गढ़वी अभी आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हैं। 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्में इसुदान गढवी पेशे से एक पत्रकार भी हैं। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की 16 लाख 48 हजार 500 जनता ने अपनी राय दी है।

दरअसल, केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं। उन्होंने जनता की राय जानने के लिए एक नंबर भी जारी किया था, जिस पर कॉल और वाट्सएप के जरिए लोग 3 नवंबर यानी गुरुवार की शाम तक अपनी राय दे सकते थे।

गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल

  • सीएम अरविंद केजरीवाल 4 नवंबर से 8 नवंबर तक गुजरात में रहेंगे। इस दौरान चार दिनों में सीएम केजरीवाल 11 रोड शो करेंगे।
  • तय कार्यक्रम के अनुसार, 4 नवंबर को अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे का ऐलान किया।
  • इसके बाद 5 नवंबर को गांधीधाम और अंजार में, जबकि 6 नवंबर को वांकानेर, चोटीला और राजकोट ईस्ट में रोड शो करेंगे।
  • 7 नवंबर को अरविंद केजरीवाल राजकोट रूरल, कालावड और जेतपुर में रोड शो करेंगे। वहीं वे 8 नवंबर को जूनागढ़, केशोद और मांगरोल में रोड शो करेंगे।

गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे।

3.24 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, इस बार 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार  51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

पिछली बार कब हुए थे चुनाव?

गुजरात में पिछली बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ। पहले चरण के लिए 14 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे 9 दिसंबर 2017 और 14 दिसंबर को आए थे। पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी। गुजरात में बीजेपी 1995 से लगातार सत्ता में हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button