भोपालमध्य प्रदेश

शिक्षक बनेंगे CM शिवराज : बोले- महीने में दो बार स्कूल में पढ़ाने जाऊंगा… शिक्षा विभाग अनुमति देगा तो…

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे- 2021 कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर शिक्षा विभाग अनुमति देगा तो महीने में दो बार मैं भी पढ़ाने स्कूल आऊंगा। वहीं एमपी में 8वीं के छात्र इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में मिले चिकनपॉक्स के 31 केस : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, इन जिलों में मिले हैं मरीज


बच्चे माटी के लोंदे होते हैं : सीएम

सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हम विद्यालयों से समाज को जोड़ें। समाज और गांव अगर जुड़ेगा, शिक्षक के प्रति आदर का भाव होगा। विद्यालय की छोटी मोटी आवश्यकताएं समाज भी पूरी करें, तो कई चीजें अपने आप हल हो जाएंगी। बच्चे माटी के लोंदे होते हैं, जैसा आप बना देंगे वैसे बन जाएंगे। देश को और आगे बढ़ाएंगे हमारे बच्चे और बच्चों को बढ़ने वाले हैं हमारे शिक्षक। मुझे लगता है कि जो बेहतर परफॉर्म करते हैं उनको पुरस्कृत करना चाहिए। आप उन्हें ज्यादा कुछ न दें, लेकिन फूल माला, श्रीफल और शॉल भेंटकर हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन करें।

NAS सर्वे में 5वें स्थान पर हैं हम : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में शिक्षकों की पूरी टीम ने चमत्कार करके दिखाया है। मैं इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों और पूरी टीम को बधाई देता हूं। हम NAS सर्वे में 17वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर आए, यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है। आपने यह करके दिखा दिया कि असंभव कुछ नहीं है। अब हमें पहले स्थान पर आने के लिए संकल्प लेना है।

ये भी पढ़ें: खंडवा : खालवा के धनोरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 मासूम समेत 5 की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

स्कूल की रैकिंग होना चाहिए : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षा को लेकर जिले, ब्लॉक और स्कूल की रैकिंग होना चाहिए। जो शिक्षक और अध्यापकगण समर्पित मन से पढ़ा रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए। इसके लिए एक प्रारूप बनाने के लिए विभाग को कहा है। परफॉर्मेंस यदि बेहतर है तो उनकी वेतन वृद्धि कर सकते हैं। इससे शिक्षकों को श्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी।

सीएम ने शिक्षकों से किए सवाल-जवाब

राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे-2021’ के विश्लेषण और भावी रणनीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए। इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने सीएम शिवराज से सवाल भी किया। जिसका मुख्यमंत्री ने जवाब दिया।

अब अंतर्राष्ट्रीय सर्वे की तैयारी करें : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोविड के समय डर लग रहा था। स्कूल खोले या नहीं, लेकिन सीएम ने स्कूल खोलने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इस बार सर्वे में जो राज्य ऊपर रहते थे अब नीचे हो गए है। राष्ट्रीय सर्वे नहीं अब अंतर्राष्ट्रीय सर्वे की हमारा विभाग तैयारी करेगा। मप्र पहला राज्य होगा जो इस सत्र से 53 स्कूलों में 8वीं से इंटेलिजेंस की पढ़ाई करवाएंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button