मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर लंबी बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। NDPS कोर्ट ने आज भी उन्हें जमानत नहीं दी है। आर्यन खान पिछले 13 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज NCB ने कोर्ट में आर्यन के कुछ ऐसे चैट जमा कराए हैं, जो ड्रग्स को लेकर थे। आर्यन के ये चैट्स एक अपकमिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बताए जा रहे हैं।
इंटरनेशनल ड्रग रैकेट
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाली जा रही थी। 14 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि फिलहाल आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा।
हाई कोर्ट जाएंगे आर्यन के वकील
इस मामले में अब आर्यन के वकीलों के पास हाई कोर्ट जाने का विकल्प भी है। कोर्ट के फैसले के बाद आर्यन खान के वकीलों ने कहा कि हम अब जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आज नहीं जा पाए तो कल जाएंगे। वकील ने कहा कि उम्मीद है हाईकोर्ट से हमें फैसला मिलेगा, पहले भी इस तरह के मामलों में हाईकोर्ट ने बेल दी है।
जानें पूरा मामला
एनसीबी ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आर्यन तब से पुलिस कस्टडी में थे। ये मामला तब सामने आया था जब एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी की। एनसीबी के मुताबिक इस रेव पार्टी में आर्यन खान शामिल होने वाले थे। इससे पहले क्रूज शिप पर एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि, आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले थे। लेकिन NCB ने कोर्ट में दावा किया कि आर्यन कई साल से ड्रग्स ले रहा है।