
उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा तथा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। सीएम शिवराज ने स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
हैंड पंप के लिए भी तरसती थीं बहनें : सीएम
सीएम शिवराज ने कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा- एक परिवार की तरह हम सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपका सुख मेरा सुख है। आपका दु:ख मेरा दु:ख है। दिन रात भगवान महाकाल से एक ही प्रार्थना रहती है कि अपनी जनता की जिंदगी में आनंद और प्रसन्नता ला पायें। कांग्रेस के शासनकाल में हमारी बहनें हैण्ड पम्प के लिए भी तरसती थीं। हमने फैसला किया है कि पाइप लाइन बिछाकर घर-घर में नल से जल पहुंचाएंगे। हमारी बहन-बेटियों को अब हैण्ड पम्प तक भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सभी अहाते बंद कर दिए जाएंगे : सीएम
कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा की हमने आहते बंद करवा दिए है। एक अप्रैल से मध्य प्रदेश के सभी आहते बंद कर दिए जाएंगे। यह जनता की जिंदगी बदलने का प्रयास है] जिसको पीना है घर ले जाओ बोतल और बहनों से कह रहा हूं घर में लट्ठ तैयार रखना। भांजे-भानजी को बता दूं की पापा अगर बोतल खोले तो पकड़ा लेना। हम नया मध्य प्रदेश बनाना चाहते हैं।
लाड़ली बहना योजना कें फॉर्म 5 मार्च से भरना शुरू होंगे
सीएम शिवराज ने कहा- प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। इसमें हमारी बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपए यानी साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। मेरी बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज,प्रदेश और देश भी सशक्त होगा। सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना का फॉर्म 5 मार्च को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। गांवों व वॉर्डों में मार्च और अप्रैल में फार्म भरे जाएगे। मई में आवेदनों की जांच का कार्य पूर्ण हो जाएगा। 10 जून को बहनों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।
सरकारी नौकरियों में भर्तियां की जाएंगी : सीएम
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा- मेरे नौजवान बेटा-बेटियों, आज रोजगार दिवस है। इस वर्ष 1 लाख 24 हजार पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्तियां की जाएंगी। 13 लाख 58 हजार से अधिक बेटे-बेटियों के खाते में 9,868 करोड़ रुपए स्वरोजगार के लिए पहुंचाए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा- कुर्सी पर बैठकर हमको सत्ता का सुख नहीं भोगना है। दिन-रात तपस्या करके जनता की, माताओं-बहनों की, किसानों की, गरीबों तथा युवाओं की जिंदगी बदलना है। हमने तय किया है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी समान अवसर मिल सके।
शिक्षकों का वेतन 500 से बढ़ाकर 40-50 हजार किया : सीएम
बेहतर शिक्षा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के जमाने शिक्षकों की वेतन 500 रुपए होती थी, हमने इसे बढ़ाकर 40-50 हजार रुपए किया। गरीब के बच्चों को स्तरीय शिक्षा मिल सके इसके लिए हम सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं। हमने तय किया है कि मध्य प्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों की अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी एक निश्चित संख्या में कॉलेज में प्रवेश मिल सके।
सीएम ने कहा- तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब ट्रेन के साथ ही जहां-जहां हवाई पट्टियां हैं वहां बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी यात्रा करवाएंगे। जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं है। ऐसे लोगों को जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने उज्जैन के महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा में सहभागिता कर जनता का अभिनंदन किया।#MPVikasYatra #EmploymentInMP pic.twitter.com/AjPi6JYUwL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 23, 2023
महिदपुर में सीएम ने किया रोड शो
मुख्यमंत्री चौहान खुले रथ में सवार होकर दशहरा मैदान से आंबेडकर चौराहे तक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे। रास्ते में 100 से ज्यादा मंचों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के कार्यकर्ता सीएम का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज का पलटवार, कहा- ये प्रदेश का अपमान, जनता इसे नहीं सहन करेगी