
भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश में गर्मी कहर ढा रही है। भोपाल में शिद्दत की गर्मी पड़ रही है, बुधवार को सारा दिन जहां गर्मी का सितम रहा, वहीं शाम को तेज हवा के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं बौछारें पड़ीं। राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रहा। जबकि भोपाल में ऑल टाइम हाई टेंप्रेचर की बात करें तो 21 मई 2016 में भोपाल में दिन का पारा 46.7 डिग्री दर्ज हुआ था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में गुना, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, शहडोल, उमरिया आदि में आंधी चलेगी।
यहां हीट वेव का अलर्ट
दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, ग्वालियर, राजगढ़, श्योपुरकलां, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिलों में हीट वेव चलने का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है।