
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया। भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं, दौरे से ठीक पहले श्रीलंका के टी-20 कप्तान वानिंदू हसरंगा ने कप्तानी भी छोड़ दी। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।
पल्लेकेले और कोलंबो में होंगे मुकाबले
भारत जुलाई और अगस्त में श्रीलंका के दौरे के दौरान पल्लेकेले और कोलंबो में तीन टी20 इंटरनेशन और इतने ही वनडे मैच खेलेगा। सफेद गेंद का दौरा टी20 इंटरनेशन (26, 27 और 29 जुलाई) से पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद श्रृंखला के वनडे (1, 4 और 7 अगस्त) कोलंबो में आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।
गौतम गंभीर करेंगे आगाज
भारतीय टीम नव नियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी। जबकि श्रीलंका भी नए कोच सनत जयसूर्या के साथ होगी। भारत को अभी श्रृंखला के लिए टीम घोषित करनी है। बताया जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया जाएगा। उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है। जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
श्रीलंका टीम को भी मिलेगा नया कप्तान
इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली श्रीलंका की टीम को भी नया कप्तान मिलेगा, क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत का यह 2021 के बाद श्रीलंका का पहला सफेद गेंद का द्विपक्षीय दौरा होगा।
टी20 मैच शाम तो वनडे मुकाबले दोपहर में
टीम इंडिया इस दौरे का आगाज 26 जुलाई को करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सभी मुकाबले पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे मुकाबला 1 अगस्त को होगा। इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे। 50-50 ओवरों के यह एक दिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
26 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेले
27 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेले
29 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
1 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो