
ओटावा। कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाया है। ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हाथों में खालिस्तानी झंडे लेकर आए हमलावरों ने मंदिर में मौजूद लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं इस घटना की कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की है।
PM ट्रूडो बोले- हिंसा मंजूर नहीं
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। कनाडा में रहने वाले सभी नागरिक अपनी धार्मिक आस्था को मानने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा और इस वारदात की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील रीजनल पुलिस का धन्यवाद करता हूं।
खालिस्तानियों ने रेड लाइन क्रॉस कर दी : चंद्रा आर्या
वहीं, नेपियन के सांसद चंद्रा आर्या ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, आज खालिस्तानी समर्थकों ने रेड लाइन क्रॉस कर दी है, जो कनाडा में बेशर्म हिंसक उग्रवाद के बढ़ने को दर्शा रहा है। हिंदू सभा मंदिर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला यह दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना गहरा हो गया है। खालिस्तानियों ने हमारी कानून एजेंसियों में पूरी तरह से घुसपैठ कर ली है।
फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट मिली हुई है। मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हमारे समुदाय की सुरक्षा के लिए हिंदू-कनाडाई लोगों को आगे आकर अपने अधिकारों का दावा करना होगा और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना होगा।
पहले भी कई बार हो चुके हैं हिंदू मंदिरों पर हमले
- यह पहली बार नहीं है जब खालिस्तानियों ने कनाडा में हिंदुओं और उनके मंदिरों को निशाना बनाया है। कनाडा में हिंदू मंदिरों को बार-बार टारगेट किया जा रहा है। मंदिरों के दीवारों पर कभी भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ लिख दिया जाता है।
- जुलाई में कनाडा के अल्बर्टा प्रोविंस में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसके साथ ही उसकी दीवारों पर हिंदू विरोधी नारे और चित्र उकेरे गए थे।
- 23 जुलाई, 2024 की सुबह एडमॉन्टन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का बाहरी हिस्सा कलर स्प्रे से हिंदू विरोधी चित्रों और नारों से रंगा हुआ पाया गया था।
- मंदिर की दीवारों पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय-कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को निशाना बनाते हुए ‘हिंदू आतंकवादी’ शब्द लिखे गए थे।
- सितंबर 2022 के बाद से यह चौथी बार था, जब कनाडा में किसी BAPS मंदिर को निशाना बनाया गया।
- सितंबर 2022 में टोरंटो में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थक चित्रों और नारों से रंग दिया गया था।
- अप्रैल 2023 में ओंटारियो के विंडसर शहर में बीएपीएस मंदिर को इसी तरह निशाना बनाया गया था।
- अगस्त 2023 में मेट्रो वैंकूवर क्षेत्र में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था मंदिर को निशाना बनाया गया था।
- साल 2022 के बाद से कनाडा में लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को इसी तरह से निशाना बनाया गया है।
- कनाडा की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां अभी तक इन घटनाओं के पीछे के लोगों की पहचान नहीं कर सकी हैं।
- खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह की गतिविधियां बढ़ा दी हैं। जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- जॉर्ज वाशिंगटन के बाल समेत कई राष्ट्रपतियों की यादगार चीजें 22 नवंबर से होंगी नीलाम