व्यापार जगत

ATF Price Hike : फिर महंगा होगा हवाई सफर, ये है बड़ी वजह…

हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लग सकता है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। ATF के दाम में 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। बता दें कि इसमें 1.41 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 123.03 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही जेट फ्यूल का भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

महंगा होगा हवाई सफर!

ATF की कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाने के बाद अब इसका असर हवाई सफर पर पड़ने वाला है। बता दें कि ATF की लागत बढ़ने से विमानन कंपनियां अब किराया बढ़ाने की तैयारी में हैं। एयरलाइंस का कहना है कि एटीएफ की बढ़ती कीमतें और रुपए की गिरती वैल्यू के कारण उनके सामने किराया बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।

बढ़ोतरी के बाद नई कीमत इस प्रकार

  • दिल्ली – 141,232.87 रुपए प्रति किलोलीटर
  • कोलकाता – 146,322.23 रुपए प्रति किलोलीटर
  • मुंबई – 140,092.74 रुपए प्रति किलोलीटर
  • चेन्नई – 146,215.85 रुपए प्रति किलोलीटर

2022 में 10 बार बढ़े हवाई ईंधन के दाम

पिछले साल जून के मुकाबले एटीएफ 2022 में कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। वहीं, पिछले छह महीनों में कीमतों में 91 फीसदी का इजाफा हुआ है। बता दें कि 1 जून को जेट ईंधन की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इससे पहले जनवरी से अब तक एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी की गई थी।

स्पाइसजेट ने दिए टिकटों के दाम बढ़ाने के संकेत

स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा कि हमने पिछले कुछ महीनों के दौरान बढ़ी लागत को खुद संभालने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि एटीएफ हमारे ऑपरेशनल कॉस्ट के 50 फीसदी से ज्यादा होता है। दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया तेजी से नीचे गिर रहा है। इससे भी विमानन कंपनियों को दिक्कतें हो रही हैं।

स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा कि विमानन ईंधन की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और रुपए के भाव में गिरावट के कारण हमें तत्काल किराया बढ़ाना पड़ेगा। विमानन किराये में फिलहाल कम से कम 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी जरूरी है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button