भोपालमध्य प्रदेश

MP News: पुलिस कमिश्नर सिस्टम को 1 साल पूरा, गृह मंत्री बोले- भोपाल में 20% और इंदौर में 25 फीसदी कम हुए अपराध

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज की विवादास्पद किताब मामले में कार्रवाई को लेकर जनकारी दी। उन्होंने कहा कि, मामले में संलिप्त लोगों के पीएफआई या राष्ट्रविरोधी तत्वों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम के 1 साल पूरे होने पर कहा कि, नई व्यवस्था के बाद अपराधों में कमी आई है।

लॉ कॉलेज मामले में PFI कनेक्शन की जांच

इंदौर शासकीय नवीन लॉ कॉलेज मामले में विवादित किताब का मामले में सरकार लगातार एक्शन मोड में है। गृह मंत्री ने बताया कि, मामले में दोषियों को सस्पेंड करने के बाद अब उनके उनके प्रोफाइल की जांच की जा रही है। इसमें उनके पीएफआई, देशद्रोही तत्व और समाज विरोधी तत्वों से कनेक्शन की जांच की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार को भोपाल से जांच समिति की टीम लॉ कॉलेज पहुंची थी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर लॉ कॉलेज के प्रकरण को लेकर समिति बनाई गई। ये सात सदस्यीय टीम विद्यार्थियों की शिकायत की जांच करेगी। इसके बाद टीम तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं इस मामले में 3 दिसंबर (शनिवार) को पुलिस ने किताब की लेखिका और प्रकाशक के साथ ही संस्थान के प्राचार्य और एक प्राध्यापक के खिलाफ FIR दर्ज की है।

बच्चा नीचे खिसकता जा रहा है…

गृह मंत्री ने बैतूल के बोर में गिरे बालक को लेकर कहा कि, मशीन के वाइब्रेशन की वजह से बच्चा नीचे खिसकता जा रहा है, जिसकी वजह से उसे निकालने में परेशानी आ रही है। हालांकि, प्रशासन उसे निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है।

MP में भी दोहराया जाएगा गुजरात का इतिहास

गुजरात चुनाव नतीजे पर गृह मंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश में भी गुजरात का इतिहास दोहराया जाएगा। यहां भी ऐसे ही बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आएगी।

वहीं कांग्रेस के वीडियो पर तंज कसते हुए गृह मंत्री ने कहा कि, मैने वो वीडियो देखा किस प्रकार सब एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। पूरा प्रायोजित वीडियो है। कांग्रेस के पूरे देश में आह-आह निकल रही है और इस वीडियो में वाह-वाह निकल रही है। वीडियो में भी बार-बार यह याद दिलाया जा रहा है कि, दोनों नेता बुजुर्ग हो चुके हैं।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम को 1 साल पूरा

पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने का एक वर्ष पूरा होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भोपाल, इंदौर में जनता थानों की रैंकिंग तय करेगी। थानों में जो लोग आवेदन लेकर आएंगे, उनके मोबाइल फोन नंबर लिए जाएंगे। उनके पास पुलिस कमिश्नर ऑफिस से फोन जाएगा, जिसमें उनसे थाने में हुए व्यवहार के बाबत जानकारी ली जाएगी। इसी आधार पर थानों की रैंकिंग तय होगी।

नई व्यवस्था के बाद अपराधों में कमी आई

गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भोपाल में प्रति लाख 20 फीसदी और इंदौर में 25 फीसदी अपराधों में कमी आई है। लूट, चोरी, डकैती में जैसे मामलों में 10 प्रतिशत बरामदगी बढ़ी। साइबर क्राइम के मामलों में भोपाल पुलिस ने 1.14 करोड़ और इंदौर पुलिस ने 1 साल में 3 करोड़ रुपए की बरामदगी की है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button