
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिहानी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वैन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपति और उनकी पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि पिहानी कोतवाली इलाके में सीतापुर शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर जेबीगंज के पास यह हादसा हुआ। दरअसल, टड़यिावां क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के रहने वाले हनीफ (36) अपनी पत्नी सुहाना (34) और 5 साल की बेटी आयशा के साथ अपने घर गोपामऊ से राभा गांव जा रहे थे। हनीफ के किसी रिश्तेदार का इंतकाल हो गया था उनके अंतिम दर्शन के लिए पति-पत्नी अपनी मासूम बच्ची के साथ बाइक से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में पिहानी कोतवाली के जेबी गंज रोड पर हनीफ की बाइक और तेज रफ्तार मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग उछलकर सड़क के किनारे खंती में जा गिरे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।