
इंदौर। शनिवार को इंदौर में रंगपंचमी की गेर की धूम रही। इंदौर के आसमान और सड़कों पर दिनभर रंग-गुलाल छाया रहा। सुबह 10 बजे से ही लोगों का हूजुम उमड़ने लगा। रंगपंचमी की गेर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे। उन्होंने रथ से पानी की बौछार कर रंग बरसाया। इसकी शुरुआत टोरी कॉर्नर से हुई। 5 घंटे में फागयात्रा समेत सभी गेर दोपहर 3.30 बजे राजवाड़ा पहुंच गई। इस दौरान लोग डीजे पर नाचते-गाते रहे। मशीनों से रंग-गुलाल उड़ाया गया। गेर खत्म होते ही नगर निगम की टीम ने गेर रूट की सफाई शुरू कर दी।
#इंदौर : गेर में शामिल हुए सीएम #डॉ_मोहन_यादव ने रथ से पानी की बौछार कर शहर वासियों पर बरसाया रंग, मंत्री #कैलाश_विजयवर्गीय समेत महापौर-विधायक भी रहे मौजूद। देखें #VIDEO #Indore #RangPanchami2024 @KailashOnline @DrMohanYadav51 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cxut7jD6JO
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2024
गेर खत्म होने पर निगम कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा
रंगपंचमी की गेर खत्म होते ही नगर निगम के 500 कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया। कुछ ही घंटे में सड़कों को साफ कर पहले की तरह स्वच्छ कर दिया। रंग-गुलाल और पानी से लेकर सड़क पर बिखरा सामान भी हटा दिया।
#इंदौर : #रंगपंचमी की गेर खत्म होते ही #नगर_निगम कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा, कुछ ही घंटे में सड़कों को किया साफ। रंग-गुलाल और पानी से लेकर बिखरा सामान भी हटाया। देखें #VIDEO #Indore @SwachhIndore #RangPanchami2024 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7TG06y1mSe
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2024
कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को दिया रास्ता
जब लाखों की भीड़ उत्सव के रंग में डूबी हुई थी, इसी दौरान एक एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रही थी। सायरन सुनते ही लोगों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाया और एंबुलेंस को रास्ता देकर निकलवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#इंदौर : गेर में अचानक राजवाड़ा पर एंबुलेंस बीच में आ गई, प्रशासन और आयोजकों ने मिलकर यात्रा की भारी भीड़ के बीच से कॉरिडोर बनाकर #एम्बुलेंस को तुरंत निकलवाया। देखें #VIDEO #Indore #RangPanchami2024 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pd8cQ4h18Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2024
इंदौरियों का हृदय से आभार : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने ‘X’ पर वीडियो शेयर कर लिखा- गेर के उल्लास और आनंद में डूबे पूरे राजवाड़ा में जहां तिल रखने की जगह न बची हो, कोई किसी को सुन न सके, वहां एक एंबुलेंस के गुजरने पर एक क्षण में रास्ता खाली होता देख अपने इंदौरी भाई-बहनों के लिए मेरे हृदय में प्यार व श्रद्धा और अधिक बढ़ गई। दूसरों के लिए आप सभी के दिल में प्रेम और सहयोग की जो अनंत भावना है, वह आत्मसात करने योग्य है। हृदय से आभार और अभिनंदन व्यक्त करता हूं।
तीन गेर और एक फागयात्रा निकाली गई
रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में तीन गेर और एक फागयात्रा निकाली गई। गेर में इंदौर के अलग-अलग संगठन के लोग अपने ग्रुप लेकर शहर की सड़कों पर उतरते हैं। इस दौरान चार पहिया वाहन, टेंकर जैसी गाड़ी में रंग भरकर रखा जाता है। फिर बड़ी पिचकारियों की मदद से लोगों पर रंगों की फुहार उड़ाई जाती है। हर साल इस गेर में लाखों लोग शामिल होते हैं। यह करीब 75 साल पुरानी परंपरा है।
विदेशों से पहुंचते हैं लोग
इंदौर की गेर पूरी दुनिया में मशहूर है। इंदौर जैसी रंग पंचमी पूरी दुनिया में कही नहीं मनाई जाती। दुनिया के कोने-कोने से लोग इंदौर पहुंचते हैं। दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, यूएई, अमेरिका, लंदन से एनआरआई इंदौर आते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग गेर में शामिल होते हैं।
#इंदौर: शहर में #रंगपंचमी की धूम, राजवाड़ा पहुंची गेर। युवाओं पर चढ़ा मस्ती का रंग, CM डॉ #मोहन_यादव भी होंगे शामिल। शहर के अलग-अलग इलाकों में उड़ाया जा रहा रंग-गुलाल, देखें VIDEO@DrMohanYadav51 #PeoplesUpdate #RangPanchami @CMMadhyaPradesh @KailashOnline pic.twitter.com/Y1ywB8Mzd6
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2024
ये भी पढ़ें-ससुराल में नहीं था टॉयलेट, दुल्हन मायके आ गई तो लड़के वाले देने लगे धमकी