अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में 56 लोगों की मौत

कोनाक्री। दक्षिणी गिनी के एक फुटबॉल स्टेडियम में प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद मची भगदड़ में 56 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। गिनी की सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। संचार मंत्री फना सौमाह ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए गए एक बयान में कहा कि अधिकारी रविवार को हुई भगदड़ की इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के वास्ते जांच कर रहे हैं।

आज की अन्य खबरें…

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री गंदापुर के रिश्तेदार की हत्या

पेशावर। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के एक रिश्तेदार की सोमवार को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरदार सकलैन खान गंदापुर की डेरा इस्माइल खान जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो मुख्यमंत्री का पैतृक स्थान है। सरदार सकलैन खान गंदापुर पूर्व स्थानीय सरकारी पदाधिकारी भी थे। लूनी मोड़ पर हुए इस हमले की तत्काल किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह ऐसा इलाका है जहां पाकिस्तानी तालिबान की खासी मौजूदगी है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

कर्नाटक के तुमकुर में हादसा, तीन महिलाओं की मौत, कई लोग घायल

तुमकुर। कर्नाटक के तुमकुर में सिरा तालुक में सोमवार तड़के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी, तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान शेफाली सिंह, उर्वी और प्रियंका के तौर पर हुई है। बस ‘सन राइजर ट्रैवल्स’ की थी, जो गोवा से बेंगलुरु आ रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button