ताजा खबरराष्ट्रीय

जालंधर पुलिस की कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार; तीन पिस्तौल, 10 कारतूस और वाहन बरामद

जालंधर। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन पिस्तौल, 10 कारतूस, चार मैगजीन, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटर बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने कहा कि, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जबरन वसूली, फिरौती, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के आठ बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि- 27 जनवरी, 2024 को कर्मा फैशन शोरूम के मालिक को एक जबरन वसूली कॉल मिली, जिसमें 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुये पीएस डिवीजन चार जालंधर में आईपीसी की धारा 387,34, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि गिरोह के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से उद्योगपतियों और व्यापारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी और इस जानकारी का उपयोग पैसे निकालने के लिये किया था।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि, जांच के आधार पर पुलिस ने आठ गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान संजय बावा पुत्र हरि मित्तल निवासी मोहल्ला करार खान जालंधर, दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र महिंदर पाल निवासी रतन नगर गुलाब देवी रोड जालंधर, गजिंदर राजपुरात उर्फ गज्जू पुत्र शाम बिहारी निवासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर, राधे पुत्र सोम पाल निवासी न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर जालंधर, अभिषेक गिल पुत्र राज कुमार निवासी गुरदेव नगर नजदीक हाउस ऑफ सोढ़ी परधान जालंधर, पप्पू पुत्र सोम पाल निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर, मनोज पुत्र जगदीश निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह जालंधर और दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र फूल चंद निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह के तौर पर हुई है। जांच के दौरान यह सामने आया कि इन गैंगस्टरों का संचालन राष्ट्रीय सीमाओं से परे तक फैला हुआ था, जिसमें वर्तमान में इंग्लैंड में रहने वाले सूरज के साथ संबंध थे।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

बिहार के दरभंगा में एक ही बाइक से घर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ही बाइक से गांव लौट रहे तीन दोस्तों को तेज रफ्तार हाईवा (ट्रक) ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसा बड़गांव ओपी क्षेत्र के एसएच 17 स्थित बजरंग चौक के पास हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों समझा-बुझाकर शांत करवाया और यातायात को बहाल किया।

मृतकों की पहचान आसी गांव के निवासी मो. बदरूल के 20 वर्षीय पुत्र मो. अनवर और मो. अंसार के 27 वर्षीय पुत्र मो. अंजर के रूप में हुई है। वहीं अस्पताल में दम तोड़ने वाले तीसरे युवक की पहचान मो. मोतिम के 17 वर्षीय बेटे मोहमद फरहान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि, बदरूल अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था। उसी दौरान बजरंग चौक पर बुधवार रात करीब 9 बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध की तरफ जा रहे हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button