
मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंच गए हैं। वहीं, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी यात्रियों को स्टेशन से बाहर कर दिया है।

अज्ञात शख्स ने फोन कर दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात शख्स ने डायल 100 को फोन कर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद स्टेशन पर सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने रेलवे स्टेशन को खाली करवा दिया है। यहां आने वाली ट्रेनों को रुकवा दिया गया है।


ब्रेकिंग : ग्वालियर स्टेशन पर बम की खबर मिली है और इस खबर के मिलते ही सनसनी फैल गई। अब यहाँ के लोग काफी दहशत में हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंच गए। बताया जा रहा है बीडीएस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी #BreakingNews #GwaliorStation #Explosive pic.twitter.com/Ekri7H759z
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2022
ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें