राष्ट्रीय

Wrestlers Protest : मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त समेत 7 सदस्यीय कमेटी करेगी यौन शोषण की जांच, IOA ने बनाई समिति

नई दिल्ली। तीन दिनों से जारी रेसलर्स के विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। ओलिंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जो कमेटी बनाई है, उसमें खिलाड़ियों और दो वकीलों को शामिल किया है। कमेटी में बॉक्सर मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव हैं। उनके अलावा दो वकील भी हैं।

तीन दिनों से जारी है प्रदर्शन

दरअसल, तीन दिनों से पहलवानों के प्रदर्शन के चलते पूरे देश में मामला तूल पकड़ा रहा है। शुक्रवार को ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को भी खिलाड़ियों ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भारतीय ओलिंपिक संघ ने मामले को लेकर बड़ी बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, IOA ने इस मामले को गंभीर माना है। संघ ने कहा कि हम मामले की जांच करने जा रहे है। इस दौरान सभी संबंधित पक्षों को बुलाया जाएगा। IOA के सदस्य सहदेव यादव भी जांच कमेटी में हैं।

यह भी पढ़ें बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका, कई खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट किया; बिना खेले लौट रहे पहलवान

बृजभूषण शरण ने दिया स्पष्टीकरण

बुधवार को देश के दिग्गज पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना शुरू किया, तब यह मामला तूल पकड़ा। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भाजपा सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण किशोर सिंह पर महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने सिंह को हटाए जाने तक किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की घोषणा की। पहलवानों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने WFI से 72 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था। बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से सरकार को जवाब दाखिल कर दिया गया है। हालांकि, वह इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हैं।

यह भी पढ़ें पहलवानों के आरोपों पर उनसे ही बात करें, ऐसे आरोपों की मंशा कुछ और होती है : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

संबंधित खबरें...

Back to top button