मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। इसका साया अब मंत्रालय तक पहुंच गया है। बता दें कि पिछले 2 सप्ताह में प्रदेश के मंत्रालय तक संक्रमण पहुंच चुका है। इस दौरान कई मंत्री, अफसर, डॉक्टर और पुलिस कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि शिवराज सरकार के 2 मंत्री भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।
कलेक्टर और जज भी हुए संक्रमित
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए भी संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कमलनाथ के OSD भी दोबारा पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि मंत्रालय में पदस्थ अफसरों से लेकर जिला कलेक्टर, SP, SDM हुए संक्रमित। इसके साथ ही 3 जज भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।
मंत्री-अफसर संक्रमित
- महेंद्र सिसौदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
- गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री
- आलोक संजर, पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता
- अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता
- आरके मिगलानी, OSD (कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री)
- पुरुषोत्तम पाराशर, OSD (ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री)

IAS, IPS अफसरों को हुआ कोरोना
- निकुंज श्रीवास्तव- आयुक्त, नगरीय प्रशासन
- तरुण पिथोड़े, एमडी, फूड एंड सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन
- विशेष गड़पाले, एमडी, लघु उद्योग निगम
- राघवेंद्र सिंह, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, जनसंपर्क
- जेएन कंसोटिया, एसीएस, पशुपालन विभाग
- पी. नरहरि, कमिश्नर, इंडस्ट्री, एमडी- मार्कफेड
- संजय कुमार, कलेक्टर (दतिया)
- राजेश चंदेल, एसपी (शिवपुरी)
- अक्षय मरकाम, एसडीएम (इंदौर)
- प्रवीण सिंह, कलेक्टर (बुराहनपुर)
- विकास शहवाल, एसपी (रायसेन)
डॉक्टर और पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
- डॉ. अरविंद राय, डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज
- डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, रिटायर, डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन
- शैलेंद्र भार्गव, थाना प्रभारी (मुरार, ग्वालियर)
- डॉ. संजय धमले, प्रभारी अधीक्षक, जेएएच (ग्वालियर)
- शिवानी पांडेय, तहसीलदार (ग्वालियर)
कोरोना विस्फोट
प्रदेश के 4 बड़े शहर कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 562, ग्वालियर में 333 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले हैं।
कोरोना से 2 युवाओं की मौत
- सागर की रहने वाली 22 साल की युवती को 10 दिन से सर्दी और बुखार था। वो घर पर ही अपना इलाज करवा रही थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दो दिन पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले आए, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह कोविड निमोनिया कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट बताया है।
- सागर में कोरोना से 22 साल के युवक की मौत हो गई। जैसीनगर निवासी युवक को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि डॉक्टरों के मुताबिक उसके फेफड़ों में पानी जमा होने से सीवियर निमोनिया मौत की वजह बना।