इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : गोवंश से भरी गाड़ी ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, वाहन जब्त

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के तेजाजी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो गाड़ी में कुछ गोवंश को भरकर इंदौर से बाहर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर बोलेरो गाड़ी को जब्त किया। साथ ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने बताया कि खुडैल बाजार से वह जानवरों को भरकर शहर से बाहर कहीं ले जा रहे थे। फिलहाल, तेजाजी नगर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

क्या है मामला ?

डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में चार आरोपियों द्वारा ऐसे जानवरों को ले जाया जा रहा था जो कि खेती के काम में नहीं आ रहे थे और उन्हें किसी स्लॉटर हाउस में ले जाया जा रहा था। चारों आरोपी राकेश यादव, पप्पू मालवीय, शुभम और जितेंद्र शुक्ला जो कि सिमरोल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, गोवंश से भरी बोलेरो गाड़ी को कहीं ले जा रहे थे। जहां आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।

चारों आरोपी पहले भी गोवंश के मामले में पकड़े जा चुके हैं और आरोपियों पर पुराने मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस उनसे यह भी जानकारी जुटा रही है कि जानवरों को वह किस जगह ले जा रहे थे और इन पर पुराने कितने अपराध दर्ज हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button