
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। 38 साल की उम्र में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट जगत को चौका दिया। अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। उनके रिटायरमेंट का BCCI ने भी पोस्ट किया है।
टेस्ट में अश्विन ने 537 विकेट लिए
रविचंद्रन अश्विन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वापसी करने वाले अश्विन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे।
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए।
अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।
प्रेस कांफ्रेंस में अचानक की घोषणा
अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा , ‘‘मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा। यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है।” इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए। अश्विन गुरुवार को भारत लौट आएंगे।
ड्रेसिंग रूम में कोहली के साथ नजर आए भावुक
संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया। 38 वर्ष के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था। पिछले तीन टेस्ट में अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं देखकर अश्विन ने शायद यह फैसला लिया।
मैंने अपने करियर का पूरा मजा लिया
अश्विन कहा,‘‘ मुझे लगता है कि क्रिकेटर के तौर पर मेरे भीतर अभी पंच बाकी है, लेकिन मैं क्लब स्तर पर उसे दिखाना चाहूंगा। मैंने अपने करियर का पूरा मजा लिया। मेरी रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ कई यादें हैं।” उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘ उनमें से कुछ पिछले कुछ साल में चले गए। हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्रेसिंग रूम में उस जमात की आखिरी कड़ी हैं।” उन्होंने कहा,‘‘मुझे कई लोगों को धन्यवाद देना है लेकिन सबसे पहले बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दूंगा। रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा जिन्होंने विकेट के आसपास कैच लपककर मुझे विकेट दिलाए। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद जिनके खिलाफ खेलने में मजा आया।”
टायरमेंट पर BCCI ने दी बधाई
BCCI ने एक्स पर अश्विन को शानदार करियर पर बधाई देते हुए लिखा,‘‘ अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय रहा है।”