जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : तिलहरी में 65 साल के बुजुर्ग चौकीदार की बेरहमी से हत्या, बिस्तर पर पड़ा मिला शव

जबलपुर। शुक्रवार की सुबह तिलहरी में उस समय क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जब एक वृद्ध चौकीदार की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। मृतक चौकीदार का काम करता था और एक दिन पहले ही छुट्टी मनाकर आया था। पुलिस ने बताया कि तिलहरी स्थित एक खाली प्लाट में 65 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार का काम करते थे। वह टिन के बने शेड में रहते थे। 10 मार्च 2023 की सुबह बुजुर्ग पलंग में मृत अवस्था में मिले। उनके शरीर पर चोट के निशान और आसपास खून पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय परस्ते एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

सिर पर मिले चोट के निशान

पुलिस को जांच में पता है कि चौकीदार के सिर पर चोट के निशान हैं। अज्ञात हमलावारों ने उनकी हत्या की है। चोट के निशान से ऐसा साबित होता है कि किसी धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है।

पुलिस ने बताया परसवाड़ा निवासी

टीआई ने बताया कि परसवाड़ा निवासी 65 वर्षीय गुलाबनाथ तिलहरी स्थित संतोष पटेल के प्लाट में चौकीदारी का कार्य बीते 3 माह से कर रहे थे। गुलाबनाथ का शव टिन से निर्मित टपरे के अंदर रखे पलंग पर मिला है। सिर पर चोट का निशान दिख रहा है और बालों में खून लगा हुआ है।

कल दोपहर आखिरी बाद देखे गए

बताया जाता है कि गुरुवार दोहपर तक आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने चौकीदार गुलाबनाथ को अपनी टपरिया के आसपास देखा था। मौके पर चर्चा है कि आरोपियों ने रात में वारदात को अंजाम दिया है, संभवत: लोहे की किसी वस्तु से सिर पर सोते समय हमला किया गया है।

यह भी पढ़ें विदिशा में 2 युवकों ने की आत्महत्या : अज्ञात कारणों के चलते दोनों ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button