
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से क्राइम ब्रांच ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, उज्जैन के दो सटोरिए इंदौर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। यहीं से वे क्रिकेट का सट्टा संचालित करते थे। वहीं एक अन्य आरोपी इंदौर का ही रहने वाला है, जो उन्हें ग्राहक लाकर देता था। आरोपियों के पास से ऑनलाइन सट्टा में उपयोग करने वाला लैपटॉप, टीवी, 8 मोबाइल और रुपए बरामद किए गए हैं। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है।
उज्जैन के सटोरियों ने किराए पर लिया था फ्लैट
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के अनुसार, बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो अस्पताल के सामने श्याम रेसिडेंसी के फ्लैट में सट्टा संचालित करने की सूचना मिली थी। जहां पुलिस द्वारा दबिश दी गई। क्राइम ब्रांच और बाणगंगा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फ्लैट नंबर 106 से तीन आरोपियों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। तीनों आरोपी फ्लैट में रहकर क्रिकेट का सट्टा खेल रहे थे।
#इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र से तीन सटोरिए गिरफ्तार। #उज्जैन से इंदौर आकर दो आरोपियों ने किराए पर लिया था फ्लैट। यहीं से #क्रिकेट का #सट्टा संचालित करते थे आरोपी : राजेंद्र सोनी, थाना प्रभारी बाणगंगा#Satta #MPNews #PeoplesUpdate #Cricket @MPPoliceDeptt #CricketBetting pic.twitter.com/kSHjx2Pj98
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 24, 2023
तीनों आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान रमेश चंद्र शर्मा, हर्ष सिंह, संदीप के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी रमेश और हर्ष उज्जैन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिन्होंने इंदौर का यह फ्लैट किराए पर ले रखा था और उज्जैन से इंदौर आकर यहां पर सट्टा संचालित कर रहे थे। वहीं संदीप इंदौर के ही परदेशीपुरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है जो इनकी सट्टा के ग्राहक लाने में मदद करता था। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी टीवी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।