अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक हाईकोर्ट : जजों को वॉट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी खाते में 50 लाख जमा करने की डिमांड

बेंगलुरु कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को वॉट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली। PRO के मुरलीधरन को इंटरनेशनल नंबर से उनके मोबाइल पर 12 जुलाई को शाम 7 बजे यह धमकी दी गई है। इसमें 6 जजों जस्टिस मोहम्मद नवाज, जस्टिस एचटी नरेंद्र प्रसाद, जस्टिस अशोक जी निजगन्नावर (रिटायर्ड), जस्टिस एचपी संदेश, जस्टिस के नटराजन और जस्टिस बी वीरप्पा (रिटायर्ड) के नाम हैं। कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट के जजों की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को हाई कोर्ट के प्रेस संबंध अधिकारी की तरफ से खुद के अलावा कई जजों की जान को खतरा होने की शिकायत मिली। यह मैसेज हिंदी, उर्दू और इंग्लिश में है। मुरलीधरन ने इसकी शिकायत 14 जुलाई को पुलिस में दर्ज कराई है। मैसेज किसी दुबई गैंग का है। मैसेज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। यह पैसा पाकिस्तान के बैंक खाते में जमा करने को कहा गया। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 और 504 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 75 और 66 (एफ) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, उसने इसे प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत को सौंप दिया है।

आज की अन्य खबरें…

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार सवार घायलों को बचा रहे लोगों को बस ने रौंदा; 4 की मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दो कारों की भिड़ंत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को बस ने रौंदा। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे के माइन स्टोन 56 पर आगर से नोएडा जा रही एक कार हादसे की शिकार हो गई। कार में सवार बच्चा समेत तीन लोग बुरी तरह से चीख-चिल्ला रहे थे। इस दौरान वहां से 4 युवक जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए बाइक से जा रहे थे। कार सवारों की चीखने की आवाज सुनकर चारों युवक रुक गए और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे। इसी दौरान पीछे से आर रही वोल्वो बस ने कार सहित इन सभी युवकों को रौंद दिया। हादसे में कार में सवार एक महिला और पुरुष के साथ 2 और लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

चीन में बड़ा हादसा, जिम की छत गिरने से 10 लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के उत्तर-पूर्वी राज्य में दर्दनाक हादसा हो गया। जिम्नेजियम स्कूल की छत गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। 14 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है। जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब तीन बजे नंबर 34 मिडिल स्कूल का जिम ढह गया। घटना हेइलोंगजियांग प्रांत के क्यूकीहार में घटी। जहां रविवार को जिम में बच्चे फिजिकल ट्रेनिंग के लिए आए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 160 फायर फाइटर्स और 39 ट्रकों को काम पर लगाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button