ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather update : इस तारीख से फिर बदलेगा प्रदेश का मौसम, तापमान में आएगी गिरावट, जानें अगले 24 घंटे का हाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर पारा बढ़ा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 3-6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही धार, गुना, खरगोन, रतलाम, रीवा, शिवपुरी, नरसिंहपुर और उज्जैन जिले में रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक का उछाल आया।

जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। दिन और शाम के समय तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि सुबह और रात के समय सर्दी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने के कारण बीते दिनों प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिला। अब ठंड का सिस्टम लौटने के चलते तापमान में उछाल आया है।

तापमान में हुई बढ़ोतरी

प्रदेश के रतलाम, मंडला, खजुराहो, गुना, धार, खरगोन, उज्जैन और दमोह में पारा 30 से 33 डिग्री के बीच दर्ज हुआ है। रतलाम में 5.3 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 33.2 डिग्री रहा। बड़े शहरों को देखें तो भोपाल में 31.8 डिग्री, इंदौर में 31.6 डिग्री, ग्वालियर में 32.1 डिग्री, उज्जैन में 31.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया।

18 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने 17 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की तरफ एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस वजह से 18 फरवरी से प्रदेश में दिन-रात के तापमान में फिर से गिरावट हो सकती है, जो अगले तीन से चार दिन तक रह सकता है। हालांकि फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। उसी तर्ज पर इस बार भी पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button