
इंदौर। पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़े करते चोरों द्वारा मेन रोड पर स्थित दूध डेयरी की दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नकद सहित सीसीटीवी कैमरे को क्षति पहुंचाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर
दरअसल, इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड पर हरिशंकर दूध-दही भंडार की दुकान को निशाना बनाते हुए बुधवार सुबह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर फरियादी श्रीकांत शर्मा द्वारा बताया गया कि चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के कैश काउंटर में से हजारों रुपए नकद चुरा लिए। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचाई, लेकिन चोरों के हाथ डीवीआर नहीं लगा।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके कारण चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। कैमरे में नजर आ रहा है कि चोरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे चेहरे के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
#इंदौर : #चोरों ने मेन रोड स्थित #दूध_डेयरी की दुकान को निशाना बनाया। हजारों रुपए नकदी समेत #सीसीटीवी कैमरे को क्षति पहुंचाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।@MPPoliceDeptt #CCTV #MilkShop #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dCRauitTNN
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023