अंतर्राष्ट्रीय

दो साल से ऊपर के बच्चों का वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश बना क्यूबा, टीका WHO से अप्रूव्ड नहीं

नई दिल्ली। देश के साथ ही विश्व भर में कोरोना के डेली मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लगभग सभी देशों में 18+ को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा लगभग सभी देश बच्चों की वैक्सीन पर रिसर्च कर रहे हैं। इसी बीच क्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां दो साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। ताज्जुब की बात यह है कि क्यूबा में बच्चों को डब्ल्यूएचओ से अप्रूव्ड वैक्सीन नहीं, बल्कि देश में ही तैयार किया गया टीका दिया गया है।

वैक्सीनेशन के बाद खुलेंगे स्कूल

1.12 करोड़ आबादी वाले इस क्यूबा में सरकार स्कूल खोलने से पहले ही सभी बच्चों को वैक्सीनेट करना चाहती है। दरअसल क्यूबा में अधिकतर जगहों पर इंटरनेट की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में बच्चों को टीवी कार्यक्रमों के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा करना चाहती है।

2-11 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

क्यूबा ने जिन दो वैक्सीन को बच्चों को लगाने की मंजूरी दी है, उनके नाम हैं- अब्दाला और सोबेराना (Abdala, Soberana)। देश में यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुक्रवार से शुरू हुआ है। इसमें सबसे पहले 12 साल और उससे ऊपर के बच्चों को वैक्सरीन दी गई। इसके बाद सोमवार से 2-11 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया। इसके अलावा अन्य देशों की बात की जाए तो चिली ने भी सोमवार को 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए चीन की साइनोवैक वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button