
भोपाल/इंदौर। पूरे मध्य प्रदेश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं आम जनता में पुलिस की छवि को सही और पुलिस के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा में पैदल मार्च किया जा रहा है। इसी बीच शनिवार को राजधानी भोपाल और इंदौर की सड़कों पर भी पैदल मार्च किया जा रहा। इस मार्च में भोपाल-इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी भी शामिल हुए।
भोपाल में पुलिस का पैदल मार्च निकला
भोपाल में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तथा आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, पुलिस उपायुक्त साई कृष्णा, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार शाम 6 बजे थाना टीटी नगर से पैदल मार्च किया। जो करीब 8:30 बजे थाना जीआरपी भोपाल पर समाप्त होगा। बता दें कि पैदल मार्च राजधानी भोपाल के बागसेवनिया, कोलार, बैरागढ़, मिसरोद, सहित समस्त भोपाल के थानों में किया जा रहा है।
#भोपाल : आम जनता के बीच #पुलिस के प्रति विश्वास बनाने के उद्देश्य से शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक #सुधीर_सक्सेना, पुलिस आयुक्त #हरिनारायण_चारी_मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त #अवधेश_गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने बल के साथ टीटी नगर से #पैदल_मार्च निकाला।… pic.twitter.com/P64i1Mm042
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 6, 2023
इंदौर पुलिस कमिश्नर ने किया पैदल भ्रमण
इंदौर में आम जनता में पुलिस की छवि को सही और पुलिस के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शनिवार देर शाम सड़क मार्ग पर दिखाई दिए। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने अपना दौरा राजवाड़ा से शुरू किया। इसके बाद इंदौर के सर्राफा थाना से होते हुए मुंबई बाजार सहित कई इलाकों में किया। इस दौरान पुलिस का बड़ी संख्या में बल तैयार था। पुलिस कमिश्नर का कहना था कि प्रत्येक थाने को रोजाना कुछ देर सड़कों पर निकलने से आम जनता में पुलिस की छवि सुधरती है और आम व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।
#इंदौर : आम जनता में #पुलिस की छवि को सही और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से #इंदौर_पुलिस कमिश्नर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर में निकाला पैदल मार्च@MPPoliceDeptt #MPPolice #MPNews @CP_INDORE @DGP_MP pic.twitter.com/KQ9Ce4EZKM
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 6, 2023
गौरतलब है कि जिस तरह से इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग और वीकेंड के समय कई अप्रिय घटनाएं सामने आती है। ऐसे में पुलिस का सड़कों पर आना आम व्यक्ति में एक सुरक्षा की भावना को पैदा करेगा और बदमाशों और गुंडों में इसका खौफ भी व्याप्त होगा।