ताजा खबरराष्ट्रीय

हैवानियत की हदें पार… तीसरी बेटी होने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, CCTV में कैद हुई भयावह घटना

परभणी। महाराष्ट्र के परभणी जिले के गंगाखेड़ नाका इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 26 दिसंबर की रात को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था। इस दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।

आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ी

घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि महिला आग की लपटों में घिरी सड़क पर भाग रही है। आसपास मौजूद लोगों ने पानी और चादरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

देखें वीडियो…

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाई ओवर इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले ​कुछ दिन पहले तीसरी बार पिता बना था। लेकिन जब उसकी तीसरी संतान भी बेटी हुई, तो वह अपनी पत्नी मैना से नाराज रहने लगा। कुंडलिक अपनी पत्नी को बार-बार ताने मारता था और गाली-गलौज करता था। इस वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।

26 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुंडलिक ने मैना पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला दर्द से चीखती हुई बाहर भागी। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रोल की वजह से आग बेहद मुश्किल से बुझी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने तक वे इस पर कोई बयान नहीं देंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button