
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर आरटीओ संतोष पाल सिंह के निवास पर छापा मारा गया है। बता दें कि अफसरों ने जब अधिकारी की संपत्ति देखी तो वह हैरान रह गए। अपनी आमदनी से 650 गुना ज्यादा की संपत्ति इस आरटीओ के घर से मिलने के संकेत मिले हैं।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
लंबे समय से संतोष पाल सिंह की आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिल रही थी। आरटीओ संतोष पाल ने आय से 650% अधिक संपत्ति अर्जित की है। संतोष पाल के पास 6 आवासीय मकान, एक फार्म हाउस, एक स्कॉर्पियो, एक i20 कार, 2 मोटरसाइकिल मिली हैं। आरटीओ के सभी निवास स्थानों पर EOW की सर्चिंग जारी है। EOW के अफसर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी संपत्ति आखिर आरटीओ ने कैसे जमा कर ली।
RTO अफसर के घर छापे में मिला खजाना
ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान आरटीओ के पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट के घर के दस्तावेज मिले हैं। इसी प्रकार शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्ग फीट, शताब्दीपुरम (एमआरफोर रोड) पर 10 हजार वर्ग फीट के दो आवासीय भवन, कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्ग फीट और गढ़ाफाटक में 771 वर्गफीट के घर के अलावा ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ भूमि पर बने फार्म हाउस की जानकारी भी मिली है।
Video: आय से 650% अधिक संपत्ति के मामले में #जबलपुर_RTO संतोष पॉल के घर पर कार्रवाई करने पहुंचे #EOW के अधिकारी 10 हज़ार वर्ग फीट पर बने महलनुमा घर को देखकर दंग रह गए : सूत्र #EOW #RTO #JabalpurNews #SantoshPaul #PeoplesUpdate @ChouhanShivraj @EOWDelhi pic.twitter.com/ViZ7AUnwJr
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2022