ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘धरती आज संकट में है’, हर यादगार अवसर पर पेड़ जरूर लगाएं : सीएम शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि धरती आज संकट में है, अगर हमने धरती मां को बचाने की कोशिश नहीं की तो यह धरती आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक नहीं बचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली अपनाने का देश के सभी नागरिकों से आह्वान किया है।

पर्यावरण बचाने के लिए सीएम ने की ये अपील

सीएम शिवराज ने पर्यावरण बचाने के लिए प्रदेश के हर नागरिक से जीवन के हर यादगार अवसर, जन्म-दिन, शादी की वर्षगांठ, बच्चों के जन्म-दिन, माता-पिता की पुण्य- स्मृति में पौधारोपण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं भी प्रतिदिन 3 पौधे जरूर लगाता हूं। यदि हम पेड़ लगाएंगे तो धरती हरी-भरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वंय के जीवन की रक्षा करना है और धरती को आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक छोड़ना है तो पर्यावरण सम्मत, जीवन-शैली अपनानी होगी।

बिजली अनावश्यक खर्च न करें : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि पेड़ लगाएं, पानी बचाएं, पानी की एक-एक बूंद अमृत है। बिजली अनावश्यक खर्च न करें, बिजली का उत्पादन पर्यावरण को प्रदूषित करता है। ई-कचरा न फैलाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को याद रखना चाहिए कि धरती केवल हमारे लिए नहीं है, सभी जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों और कीट-पतंगों के लिए भी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button