
बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दो डिब्बे जलकर पूरी तरह खाक हो गए। घटना के समय ट्रेन की सभी बोगियां अंदर से लॉक थी, जिसके बाद पूरी ट्रेन को 2 हिस्सों में बांटा गया है। फिलहाल, आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
#बैतूल_स्टेशन पर #इंदौर_छिंदवाड़ा पैसेंजर में आग, कोई जनहानि नहीं। देखें #वीडियो#Railway #Train #Fire @Dial100_MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pR6gYjtvk3
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 23, 2022
ट्रेन के डिब्बों को अलग किया गया
जानकारी के मुताबिक, इंदौर-छिंदवाड़ा-भोपाल पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 09589 के दो डिब्बों में अज्ञात कारण से आग लग गई। बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लाया जा रहा था, इसी दौरान पहले एक डिब्बे में धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया। इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे
दरअसल, पैसेंजर ट्रेन बैतूल से शाम 4 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इसी वजह से उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। आग बुझाने का काम जारी है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीसरे डिब्बे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। साथ ही आसपास के खेतों से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, एक बोगी पूरी तरह जली