
जयपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, राजनाथ सिंह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे। जब वह कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे, तभी एक छात्रा सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया।
घेरा तोड़कर क्यों घुसा छात्र
सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर धकेल दिया, लेकिन राजनाथ सिंह ने छात्र को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। छात्र हर्ष भारद्वाज ने बताया कि वह 10वीं में पढ़ता है और जयपुर में अकेला रहता है। उसकी मां झालावाड़ में सरकारी टीचर है। उसका यहां तबादला नहीं हो रहा है।
जयपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, राजनाथ सिंह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल परिसर में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे। जब वह कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे, तभी एक छात्रा सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया।
घेरा तोड़कर क्यों घुसा छात्र
सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर धकेल दिया, लेकिन राजनाथ सिंह ने छात्र को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। छात्र हर्ष भारद्वाज ने बताया कि वह 10वीं में पढ़ता है और जयपुर में अकेला रहता है। उसकी मां झालावाड़ में सरकारी टीचर है। उसका यहां तबादला नहीं हो रहा है।
पीपीपी मोड पर सैनिक स्कूलों की स्थापना
इससे पहले सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा- आज पीपीपी मोड की भूमिका बदल गई है। इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कहा जाता है, लेकिन मैं इसे प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप कहना ज्यादा उचित समझूंगा। पीपीपी मोड में निजी क्षेत्र की भूमिका सार्वजनिक क्षेत्र की तुलना में बहुत अधिक है।
आज देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा सेक्टर, कृषि भी निजी क्षेत्र में है। आप देखेंगे कि निजी क्षेत्र ही अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान देता है। यहां तक कि मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी निजी क्षेत्र की भूमिका सार्वजनिक क्षेत्र से कहीं अधिक है।