कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में बीते 24 घंटों में 3.06 लाख नए कोरोना केस दर्ज, 439 की मौत; पॉजिटिविटी रेट 17.78% से बढ़कर 20.75% हुआ

देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। इस सप्ताह जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में दोगुनी हो गई है। आंकड़े के मुकाबिक पिछले सप्ताह 1396 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी लेकिन इस सप्ताह 2680 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 89 हजार 848 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

24 घंटे में 3 लाख 6 हजार से अधिक मामले

देश में बीते 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 2.43 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 27,469 की कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 17.78% से बढ़कर 20.75% हो गया है।

सक्रिय मामले: 22,49,335
कुल रिकवरी: 3,68,04,145
कुल मौतें: 4,89,848
कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516

मुंबई में आज से खुल गए स्कूल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज से 1-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं। स्कूल खोले जाने पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने स्कूलों में छात्रों की शारीरिक उपस्थिति अनिवार्य नहीं की है। माता-पिता की अनुमति पर बच्चे स्कूल आ सकते हैं। हम सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध करते हैं। वहीं एक छात्र ने बताया कि स्कूल खुलने से अच्छा लग रहा है, ऑनलाइन कक्षा में दिक्कतें होती थी।

ये भी पढ़ें- Weather Update : जनवरी महीने में बारिश ने तोड़ा 121 सालों का रिकॉर्ड, इन राज्यों में जारी रहेगा सर्दी का सितम; जानें आज का मौसम

उत्तराखंड में 31 जनवरी तक बढ़े प्रतिबंध

22 जनवरी को लिखे एक पत्र में उत्तराखंड सरकार ने 31 जनवरी तक राज्य में कोविड प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। 12 वीं कक्षा तक के सभी आंगनवाड़ी केंद्र और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 3,727 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 5 लोगों की मौत हुई और 1,270 लोग ठीक हुए।

ये भी पढ़ें- PM Modi आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत, सर्टिफिकेट के साथ मिलता है 1 लाख रुपए का अवार्ड

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक अभी नहीं आया

IIT मद्रास की एक स्टडी में भी कहा गया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 14 दिनों में आएगा। स्टडी के मुताबिक, संक्रमण दर बताने वाली R वैल्यू 14 से 21 जनवरी के बीच 2.2 से घटकर 1.57 रह गई है। ऐसे में तीसरी लहर के अगले 15 दिन में पीक पर पहुंचने का अनुमान है। इसके मुताबिक कोरोना के मामले 6 फरवरी तक यानी 2 हफ्तों में चरम पर पहुंच जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button