
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। ये ‘मन की बात’ का 89वां एपिसोड था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने समाज से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस एडिशन में उन्होंने देश में बढ़ रहे यूनिकॉर्न और स्टार्टप के बारे में बात की।
स्टार्टप से नया भारत नजर आ रहा
देश में बढ़ रहे यूनिकॉर्न और स्टार्टप की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप क्रिकेट में बढ़ते रनों को देखकर काफी खुश होतें वैसे ही देश में यूनिकॉर्न की गिनती जानकर भी खुश होना चाहिए। आज देश ने भी एक सेनचुरी मारी है, देश में आज यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। जिनकी कीमत करीब 7.5 हजार करोड़ की है। स्टार्टप से नया भारत नजर आ रहा है।
विविधता ही हमारी पहचान
पीएम ने कहा, हमारे देश में कई सारी भाषाओं, लिपियों और बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति, यही हमारी पहचान है। ये विविधता एक राष्ट्र के रूप में हमें अधिक सशक्त करती है और एकजुट रखती है।
पीएम की अपील- सेल्फ हेल्प ग्रुप को दें बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बेहतरीन काम कर रही हैं। उन्होंने कहा- ‘पिछले दिनों मुझे एक गजब की एक्टिविटी देखने को मिली। तंजावुर से एक डॉल मुझे भेजी गई। इसमें जीआई टैगिंग भी है। यह जितनी खूबसूरत होती हैं उतनी ही ये महिला सशक्तिकरण की गाथा भी लिख रही है। इस पहल से 22 सेल्फ हेल्फ ग्रुप जुड़े हैं। ‘
इससे महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है। पीएम ने लोगों से सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देने की अपील की, इससे आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Rule Change: 1 जून से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर; जानें नए नियम
तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत
मन की बात में पीएम मोदी ने चार धाम यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा की, हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है। इस समय में उत्तराखंड के चार धाम की पवित्र यात्रा चल रही है। कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु दुखी हैं। कई लोगों ने गंदगी के ढेर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हम पवित्र यात्रा में जाएं वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं है। कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो बाबा केदार के दर्शन-पूजन के साथ ही स्वच्छता का बीड़ा उठा रहे हैं। पीएम बोले कि तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है।
इस बार ये रहेगी योग दिवस की थीम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाले हैं। इस बार योग दिवस की थीम है, “मानवता के लिए योग”। अब कोरोना को लेकर हालात काफी बेहतर हैं। इसने हमें अहसास कराया है कि कोरोना में योग का कितना बड़ा महत्व है। पीएम ने योग दिवस को लेकर किए जाने वाले इनोवेटिव का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे देश में इस बार ‘अमृत महोत्सव’को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’का आयोजन होगा।