मध्य प्रदेश

एमपी एग्रो के धार जिला प्रबंधक के यहां EOW की रेड : इंदौर-भोपाल सहित 6 ठिकानों पर करोड़ों की संपत्ति जब्त

मप्र में इस समय इकोनॉमिक आफेंसेस विंग यानी ईओडब्ल्यू की छह टीमों ने एमपी एग्रो के धार जिला प्रबंधक रमेश चंद्र रूपरिया के इंदौर, धार और भोपाल के ठिकानों पर एक साथ ईओडब्ल्यू छापा मारा। ईओडब्ल्यू को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू इंदौर ने धार के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर और दफ्तर, इंदौर के अशोकनगर कनाड़िया, शाजापुर के मोहन बड़ोदिया स्थित घर और भोपाल के चुना भट्टी स्थित ठिकानों पर छापा मारा। अभी तक ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी मिली है। वहीं एमपी एग्रो अफसर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

चिनार वुडलेंड पर की गई कार्रवाई

रमेशचंद्र रूपरिया के घर/ऑफिस में EOW इंदौर की 6 टीमें छापेमारी कर रही हैं। धार के 168 त्रिमूर्ति नगर, धार MP एग्रो ऑफिस 237 आलोक नगर कनाडिया इंदौर, मोहन बड़ोंदिया शाजापुर घर/केयर हॉस्पिटल और भोपाल के चुना भट्टी स्थित 215C चिनार वुडलेंड कोलार रोड पर छापे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की आय से अधिक सम्पत्ति की जानकारी मिली है।

शाजापुर में भी ईओडब्ल्यू की टीम ने की कार्रवाई

धार में एमपी स्टेट एग्रो कार्यालय में प्रबंधक पद पर कार्यरत रमेश पाटीदार के मोहन बड़ोदिया स्थित निवास और हॉस्पिटल बिल्डिंग पर ईओडब्ल्यू इंदौर की दो टीमें कार्रवाई कर रही है। टीम शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मोहन बड़ोदिया पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टीम का नेतृत्व ईओडब्ल्यू निरीक्षक कैलाश पाटीदार और विनोद सोनी कर रहे हैं। निरीक्षक कैलाश पाटीदार ने बताया कि दो टीमें कार्रवाई कर रही है। जिनमें एक टीम निरीक्षक विनोद सोनी के नेतृत्व में पाटीदार के घर पर संपत्ति का आकंलन कर रही है। वहीं दूसरी टीम उनके नेतृत्व में हॉस्पिटल में संपत्ति का आकलन कर रही है।

मोहन बड़ोदिया में एक अस्पताल, आलोक नगर में एक घर, धार के त्रिमूर्ति नगर में एक घर, वहीं भोपाल के चूना भट्‌टी चिनार हिल्स में एक फ्लैट की जानकारी मिली है। इसके साथ ही मोहन बड़ोदिया में एक पैतृक मकान, दो कारें और कुछ दो पहिया वाहन भी सामने आए हैं। एसपी के मुताबिक अभी नगदी ओर जेवरों को लेकर सर्चिंग चल रही है। घर से कुछ बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं। एमपी एग्रो के जिला प्रंबधक ने अपने कार्यकाल में ऋण पुस्तिका ओर अनुदान को लेकर भी गबन किए हैं। इस मामले में उनके खिलाफ शिकायतें आई थीं जिसे लेकर जांच की जा रही है।
– अनिरुद्ध बादिया, डीएसपी, ईओडब्ल्यू

संबंधित खबरें...

Back to top button