
इंदौर। शहर की एलआईजी जैसी प्रतिष्ठित कॉलोनी में भी अब पड़ोसियों में मारपीट और विवाद जैसे मामले होने लगे। यहां तक कि एक मकान मालिक ने गुंडों से परेशान होकर मकान बेचने जैसा बोर्ड भी अपने घर के ऊपर लगा दिया। जबकि, पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच का पुराना विवाद है।
घर पर मकान बेचने का लगाया बोर्ड
जानकारी के अनुसार, जनसंघ से जुड़े इंदौर के नेता अजय उर्फ मुनमुन मिश्रा पर गुरुवार दोपहर पड़ोसी सुशील यादव ने हमला किया। मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया है। इस घटना के बाद गुंडों से परेशान होकर उन्होंने अपना मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया। परदेशीपुरा पुलिस ने अजय मिश्रा पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। वे खुद को पुराना जनसंघी बताते हैं और ये बात मकान बेचने वाले बोर्ड पर भी लिखी है।
हथियार लेकर आए थे गुंडे
यह घटना गुरुवार दोपहर में एलआईजी कॉलोनी की है। अजय मिश्रा ने सुधीर यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशील के साथ उसका भाई सुधीर, भतीजा चीकू यादव सहित कई गुंडे थे। उनके हाथ में पिस्टल भी थी। मिश्रा और उनकी मां पुष्पा के साथ भी धक्का-मुक्की की गई है।
#इंदौर : गुंडों से परेशान होकर मकान मालिक ने लगाया मकान बेचने का बोर्ड, कॉलोनी में होने लगे पड़ोसियों में मारपीट और विवाद जैसे हालात, #परदेशीपुरा_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #SellHouseBoard @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fRTBXpuIYK
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
दीवार में कील ठोकने पर हुआ था विवाद
वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही पक्ष बीजेपी से जुड़े हुए है। टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि मिश्रा और यादव में पुराना झगड़ा है। पहले दीवार में कील ठोकने पर भी विवाद हुआ था।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- Indore News : पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने कमरा सील कर शुरू की जांच