अन्यताजा खबरमनोरंजन

मिशन इम्पॉसिबल : टॉम क्रूज के एक्शन के साथ उनकी स्क्रीन एज भी चर्चाओं में, ये है डी-एजिंग का सीक्रेट

एंटरटेनमेंट डेस्क। ग्लोबल सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इसी बीच अब फिल्म में उनके लुक की भी जमकर चर्चा होने लगी है। रियल लाइफ में टॉम 61 साल के हैं, लेकिन फिल्म में देखकर उनकी उम्र का कोई पता ही नहीं लगा सकता। इसके साथ ही 61 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म में ऐसे एक्शन सीन्स किए हैं, जैसे कोई 25 साल का एक्टर कर रहा हो। फिल्म के साथ ही इन दिनों सुर्खियों में डिजिटल डी एजिंग टेक्नोलॉजी भी है, जिसके जरिए ओवरएज एक्टर्स भी स्कीरन पर यंग और हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।

डिजिटल डी-एजिंग के जरिए यूं घटती है स्क्रीन पर उम्र

इस तकनीक को इन दिनों फिल्मों में जमकर यूज किया जा रहा है। इसकी शुरूआत हॉलीवुड से ही हुई है। यह एक टेक्निकल स्पेशल इफेक्ट है, जिसके जरिए किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को उसकी असली आयु के बेहद कम का दिखाया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी की खासियत ये है कि इसके लिए पहले की तरह घंटो मेक-अप की जरूरत ही नहीं होती। अगर सीधे शब्दों में कहें तो डी-एजिंग एक तरह का 3-डी इफेक्ट है, जिसे पोस्ट-प्रोडक्शन के समय़ डिजिटल इमेज और वीडियो को एडिट करके बनाया जाता है। इसमें सहसे अहम रोल कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी (सीजीआई) ओवरले का होता है। हालांकि ये तकनीक अभी काफी महंगी है, यही वजह है कि चुनिंदा फिल्मों में ही इसका उपयोग किया जा रहा है।

ऐसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी

सबसे पहले इस टेक्नीक के लिए जिन उम्रदराज़ एक्टर्स या एक्ट्रेसेस की एज को स्क्रीन पर घटाना होता है, उनके सिर की हर एक गतिविधि की 3डी रिकॉर्डिंग की जाती है। साथ ही उस एक्टर या एक्ट्रेस की के फेस से जुड़े हर एक मार्क को लेकर बनाए गए इनविजिबल 3डी इफेक्ट के साथ सिंक्रोनाइज़ कर देते है। पर्दे पर कम एज को रियल दिखाने के लिए एक्टर की स्किन पर डिजिटल पैच लगाए जाते हैं। ये पैच किसी युवा स्टंट डबल की मदद से शूट किए जाते हैं। इसके बाद फेसलिफ्ट के जरिए ठोड़ी, गाल की हड्डियों, कान और नाक में बदलाव कर दिए जाते हैं। इससे करेक्टर कम एज का लगता है और उसका लुक भी रियल दिखाई देता है।

‘मिशन इम्पॉसिबल’ की 6 फिल्में रहीं हैं सुपरहिट

साल 1996 में आई ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की फ्रेंचाइजी के तहत बनी 6 फिल्में सुपरहिट रहीं हैं। वहीं ‘मिशन इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन’ इस सीरीज की सातवीं फिल्म है। इस फिल्म में निर्देशक क्रिस्टोफर मैक्वेरी और टॉम क्रूज की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली है। भारत समेत दुनियाभर में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।

मिशन इम्पॉसिबल 7 की कहानी

ईथन हंट का किरदार निभा रहे टॉम क्रूज अपनी टीम के साथ एक खतरनाक हथियार की खोज में निकलते हैं। दुनियाभर में इस वेपन का इस्तेमाल करके अशांति फैलाई जा सकती है, इसलिए सभी देश इसके पीछे पड़े हैं। वहीं टॉम भी अपनी टीम के साथ इसकी खोज में निकल जाते हैं। टॉम क्रूज के अलावा हेली एटवेल, विंग रामेस, साइम पेग, रिबेका फर्ग्युसन, वेनेसा किर्बी जैसे सितारे लीड रोल में हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button