
मध्य प्रदेश के कटनी में शुक्रवार को लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त टीम ने आरटीओ कार्यालय में पदस्थ क्लर्क जितेंद्र सिंह बघेल सहित दो प्राइवेट एजेंट को 96 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने कार और ट्रैक्टर के नए रजिस्ट्रेशन की 46 फाइलों को पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
नए रजिस्ट्रेशन की फाइल के लिए मांगी घूस
जानकारी के मुताबिक, क्लर्क जितेंद्र सिंह बघेल का 4 महीने बाद रिटायरमेंट है। इससे पहले ही उन पर कार्रवाई हो गई। जितेंद्र सिंह बघेल और प्राइवेट एजेंट सुखेंद्र तिवारी, रावेंद्र सिंह ने कार और ट्रैक्टर के 46 नए रजिस्ट्रेशन की फाइल के एवज में आवेदक शैलेंद्र द्विवेदी से रिश्वत मांगी थी। आवेदक ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी।

रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ा
शुक्रवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए जितेंद्र सिंह बघेल समेत दो प्राइवेट एजेंट को 96 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
ट्रैप करने वाले दल के सदस्य में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: भोपाल : लोकायुक्त ने PWD इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल पास करने के लिए मांगे थे रुपए