
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश में ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले साढ़े सात साल में कई संगठित गिरोह और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, नशे के सौदागरों, हथियार तस्करों और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है।
7,000 से अधिक कुख्यात गिरफ्तार
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के अनुसार, पिछले साढ़े सात वर्षों में एसटीएफ ने कुल 7,015 इनामी और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 49 खतरनाक अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया, जिन पर 10 हजार से 5 लाख तक का इनाम था। एसटीएफ की इस सख्त कार्रवाई ने प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। योगी सरकार की इस नीति का असर ये हुआ कि या तो अपराधियों ने अपराध छोड़ दिया या फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।
559 आपराधिक घटनाओं को रोका
एसटीएफ ने अपराधियों की योजनाओं को नाकाम करने में भी अहम भूमिका निभाई है। पिछले साढ़े सात साल में 559 से अधिक आपराधिक घटनाओं को एसटीएफ ने समय रहते रोक लिया। इसमें अपहरण, लूट और हत्या जैसी गंभीर घटनाएं शामिल थी। एसटीएफ की इस सक्रियता ने प्रदेश में अपराध दर को काफी हद तक कम कर दिया है।
अवैध हथियार, नशा और वन्य जीवों की तस्करी पर कड़ा प्रहार
एसटीएफ ने अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी पर भी कड़ा प्रहार किया है। इस दौरान 189 अपराधियों को गिरफ्तार कर 2080 अवैध शस्त्र और 8229 कारतूस बरामद किए गए हैं। अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 1082 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में गांजा, चरस, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए। इसके साथ ही 170 वन्य जीव तस्करों को भी दबोचा गया और उनके पास से बाघ की खाल, हाथी दांत, कछुए और अन्य प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी से संबंधित सामग्री बरामद की गई।
परीक्षा माफिया पर कार्रवाई
एसटीएफ ने परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधलियों को रोकने के लिए 193 गिरोह के 926 सरगना और साल्वरों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसटीएफ ने साइबर अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए हैं। इस दौरान 379 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो प्रदेश में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी और अपराध में लिप्त थे। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से शराब की तस्करी करने वाले 523 तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।
One Comment