भोपाल। घर वालों के तानों से परेशान एक युवक ने तेश में आकर खुद का गला रेंत लिया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। यह मामला राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है। जहां बेरोजगार युवक का पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि उसका दिमाग आपे से बाहर हो गया और घर में रखे सब्जी काटने के चाकू से खुद का गला काट लिया।
यह है पूरा मामला
भोपाल शहर के जहांरागीराबाद इलाके में जुबेर खान (35) चरक अस्पताल के पास किराए के मकान में रहता था। जुबेर खान के साथ उसकी पत्नी सबा खान रहती थी। दोनों की फिलहाल कोई औलाद नहीं है। करीब 15 दिन आइस्क्रीम फैक्टरी में काम करने के बाद जुबेर को हटा दिया गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जुबेर को आस्क्रीम फैक्ट्री में काम ठीक भी नहीं लग रहा था। करीब डेढ़ महीने से वह बेरोजगार था, किराया देना और घर खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा था। डिप्रेशन में आए जुबैर ने शराब पीना शुरू कर दिया था। नशे में आए दिन उसका पत्नी से विवाद होने लगा था। वहीं पत्नी सबा अपने पति जुबेर की शराब पीने की लत से परेशान हो चुकी थी। बीती रात जब जुबेर नशे में घर लौटा तो पत्नी ने उसे शराब न पीने और काम करने की समझाइश दी। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। जुबेर का कहना था कि काफी प्रयासों के बाद भी काम नहीं मिल रहा है।
विवाद जब ज्यादा बढ़ने लगा तो सबा ने अपनी ननंद को बुलाया। बुधवार रात सबा की ननद घर पहुंची। सबा और उसकी ननद ने जुबेर को समझाइश दी। सबा की ननंद का कहना था कि जुबेर भाई डेढ़ महीने से बेरोजगार है, जिससे घर का खर्च कैसे पूरा होगा, यह उसी टेंशन में रहता था। जुबेर की बहन ने बताया कि जुबेर ने कहा था कि उसे आस्क्रीम फैक्ट्री का काम समझ नहीं आ रहा था। इसी कारण उसे हटाया गया था। अब वह दूसरा काम करेगा। जिसके लिए प्रयास कर रहा है पर कोई काम नहीं मिल रहा। इसी बीच बार-बार बेरोजगारी के ताने सुनने के बाद जुबेर टूट गया और कहने लगा कि अब वह ऐसे ही रहेगा।
जुबेर खान की यह बात सुनते ही कि मैं ऐसे ही रहूंगा। उसकी बहन ने कह दिया कि आप अब अपना देख लो मैं घर जा रही हूं। इधर पत्नी ने भी कह दिया कि मैं भी मायके जा रही हूं और बुर्का पहन लिया। इससे जुबेर गुस्से में आ गया और पास ही रखे सब्जी काटने वाली तेज धारदार छुरी से अपना गला काट लिया। चाकू गले में लगने से खून की धार बह गई। पत्नी और बहन उसे मकान मालिक की मदद से व्हील चेयर पर बैठाकर सड़क तक लाए। इसके बाद पास ही स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने जुबेर की हालत देखकर हमीदिया अस्पताल जाने की सलाह दी। हमीदिया अस्पताल पहुंचते तक जुबेर का काफी खून बह गया था। हमीदिया अस्पताल में कुछ ही देर बाद डॉक्टर ने जुबेर को मृत घोषित कर दिया। जुबेर की करीब चार साल पहले ही सबा से शादी हुई थी।