
हरारे। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इससे पहले उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिसपर पूर्व दिग्गज ने खुद गुस्सा जताया था। इस बार पत्नी और पिता ने स्ट्रीक के निधन की पुष्टि की है। हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट, 189 वनडे खेले थे।
पत्नी ने भावुक पोस्ट किया शेयर
हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादीन ने पति के निधन को लेकर फेसबुक पर भावुक पोस्ट शेयर कर लिखा, “आज सुबह रविवार 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में मेरे जीवन का प्यार और मेरे बच्चों के पिता को उनके घर से स्वर्ग की ओर ले जाया गया। वो घर में ही अपना आखिरी वक्त बिताना चाहते थे। अपने आखिरी समय में वो परिवार को रिश्तेदारों के साथ रहे।”
साउथ अफ्रीका में चल रहा था कैंसर का इलाज
गौरतलब है कि, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। साल 2023 में उनके परिवार ने बयान जारी करते हुए बताया था कि, वह कैंसर से जंग लड़ रहे हैं और उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा है।
अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। उन्होंने साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की। वो जिम्बाब्वे के इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 प्लस विकेट लिए।
हीथ स्ट्रीक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
- नवंबर 1993 में हीथ ने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक वनडे मैच था।
- दिसंबर 1993 में हीथ ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।
- अगस्त 2005 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ और आखिरी टेस्ट सितंबर 2005 में भारत के खिलाफ खेला था।
- हीथ ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर को तीन बार और सौरव गांगुली को चार बार आउट किया था।
- हीथ स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 1990 रन और वनडे में 2943 रन हैं। टेस्ट में हीथ ने एक शतक और 11 अर्धशतक, जबकि वनडे में 13 अर्धशतक लगाए।
- टेस्ट में हीथ ने 216 विकेट और वनडे में 239 विकेट लिए। टेस्ट में 73 रन देकर छह विकेट और वनडे में 32 रन देकर पांच विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
- वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच भी रहे।
- साल 2021 में स्ट्रीक पर आईसीसी ने 5 भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के पांच उल्लंघनों के चलते 8 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
ये भी पढ़ें- हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली फेक : हेनरी ओलंगा ने प्राइवेट चेट शेयर करके किया कंफर्म, जानें क्या लिखा