
भिंड। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच मंगलवार को आगर मालवा के बाद भिंड में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्वालियर लोकायुक्त भिंड में एक पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी सचिव ने निर्माण कार्य का भुगतान करने के एवज में फरियादी से रिश्वत की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ये पूरा मामला भिंड जिले की गोहद पंचायत का है। यहां पंचायत सचिव रसाल सिंह तोमर ने गांव के वीर सिंह से शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने के बदले में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त में इसकी शिकायत कर दी, कि पंचायत सचिव उससे रिश्वत की मांग कर रहा है।
रिश्वत लेते धराया सचिव
शिकायती आवेदन मिलने के बाद ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने इसकी सत्यापन की पुष्टि कराई। कन्फर्म होने के बाद ट्रैप की प्लानिंग की गई। आवेदक वीर सिंह ने रिश्वत की राशि 2 हजार रुपए जैसे ही पंचायत सचिव को दी, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव के हाथ धुलवाए तो उसके हाथ गुलाबी हो गए। लोकायुक्त ने आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचर निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : सहकारी संस्था प्रबंधक के घर मिली डेढ़ करोड़ की संपत्ति; आय से अधिक संपत्ति का मामला