
नई दिल्ली। विवादों में घिरीं महाराष्ट्र कैडर की आईएएस पूजा खेडकर के बाद अब एक और आईएएस अभिषेक सिंह निशाने पर हैं। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह के चयन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। अभिषेक पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर विकलांग कोटे से यूपीएससी में सिलेक्शन के आरोप हैं। उन्होंने लोकोमोटिव डिसऑर्डर यानी खुद को चलने-फिरने में अक्षम बताया था।
चर्चा में अभिषेक का वीडियो
अभिषेक सिंह ने पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक चयन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की मांग की थी। अभिषेक के जिम वर्कआउट और डांस करने के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसके बाद से विकलांग कैटेगरी के तहत उनके सिलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं।
अभिषेक ने सोशल मीडिया पर जमकर दिया जवाब
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने इस तरह के आरोपों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका जवाब लिखा। इसमें उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। अभिषेक सिंह ने लिखा कि वैसे तो मुझे किसी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता, पर ये मेरे जीवन काल में पहली बार है, जब मैं अपने आलोचकों को जवाब दे रहा हूं और वो इसलिए क्योंकि मेरे हजारो समर्थक मुझसे कह रहे हैं कि आप जवाब दें नहीं तो हमारा मनोबल टूट जाएगा।
‘आरक्षण के पक्ष में उठा रहा हूं आवाज, इसलिए विरोध’
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने लिखा है कि जबसे उन्होंने आरक्षण के पक्ष में आवाज उठाना शुरू किया है। आरक्षण विरोधियों की पूरी सेना ने सब काम छोड़कर मुझ पर मोर्चा खोल दिया है। उनको यह बात हजम नहीं हो रही कि एक जनरल कैटेगरी का लड़का आरक्षण के पक्ष में कैसे बोल रहा है?