
रायपुर। कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनावी मैदान में होंगे। वहीं टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है। देखें लिस्ट…
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं, यहां अभी कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं।