ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मोर और थानेदार की दोस्ती बनी चर्चा का विषय

शुशांत पांडे-ग्वालियर। दोस्ती की तमाम कहानियां अक्सर सुनने में आती हैं, लेकिन यही दोस्ती इंसान और पक्षी के बीच हो तो वह हमारे दिल और दिमाग पर छाप छोड़ जाती है। ऐसी ही एक अनोखी दोस्ती अंचल में पदस्थ थानेदार की है, जिसमें वह राष्ट्रीय पक्षी (मोर) से अपनी मित्रता निभाते हैं। दोनों के बीच इतना अटूट प्रेम है कि वह मोर को कार्तिकेय नाम से पुकारते हैं और वह मोर तुरंत उनकी गोद में आकर बैठ जाता है।

दरअसल दतिया जिले के पंडोखर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह को डेढ़ साल पहले अपने खेत पर एक मोर चोटिल हालत में मिला था, उसकी दाहिनी आंख में जख्म था, उन्होंने तब उस मोर की सेवा की थी। जिसके बाद से वह उनका दोस्त बन गया। अब जब भी वह अपने खेत पर जाते हैं तो कार्तिकेय अन्य मोरों के साथ उनसे दोस्ती निभाने आता है और उनके पीछे-पीछे चलने लगता है।

मोर का रखते हैं ध्यान

उप निरीक्षक रिपुदमन बताते हैं कि कार्तिकेय का प्रेम उन्हें अक्सर उसकी ओर आकर्षित करता है। ऐसे में वह अपने दोस्त का दाना- पानी से लेकर उसके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखते हैं। हालांकि उनकी इस दोस्ती में कई अन्य मोर सहभागिता निभाते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button