अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

फलस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

यरूशलम। फलस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार इस्तीफा दे रही है। उनके इस कदम से फलस्तीनी प्राधिकरण में अमेरिका समर्थित सुधारों का रास्ता खुल सकता है। राष्ट्रपति महमूद अब्बास को अभी यह तय करना होगा कि वह शतयेह और उनकी सरकार का सोमवार को दिया गया इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं। यह कदम पश्चिमी समर्थित फलस्तीनी नेतृत्व द्वारा उस बदलाव को स्वीकार करने की इच्छा का संकेत देता है जो फलस्तीनी प्राधिकरण को फिर से मजबूत करने के लिए आवश्यक सुधारों की शुरुआत कर सकता है।

अमेरिका चाहता है कि युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर शासन करने के लिए एक संशोधित फलस्तीनी प्राधिकरण बने, लेकिन उस सोच को साकार करने में कई बाधाएं बनी हुई हैं।

क्यों दिया इस्तीफा ?

इस्तीफे की जानकारी देते हुए शातयेह ने कहा- मैं सरकार का इस्तीफा श्रीमान राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंपता हूं। यह गाजा पट्टी के खिलाफ आक्रामकता और वेस्ट बैंक और यरूशलेम में तनाव से संबंधित घटनाक्रम के मद्देनजर लिया गया फैसला है। उन्होंने आगे कहा- वेस्ट बैंक और यरूशलेम में अभूतपूर्व हमलों में वृद्धि और गाजा पट्टी में युद्ध, नरसंहार और भुखमरी की वजह से मैंने इस्तीफा दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button