
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। वे पहली बार सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। आमिर फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल में नजर आएंगे। कन्नड़ एक्टर उपेंद्र राव ने अपनी आने वाली फिल्म ‘45’ के प्रमोशन के दौरान ‘कुली’ में आमिर की मौजूदगी की जानकारी दी। उपेंद्र ने बताया कि आमिर इस फिल्म में एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाते नजर आएंगे।
रजनीकांत को बताया ‘द्रोणाचार्य’
हैदराबाद में प्रेस मीट के दौरान उपेंद्र ने कहा कि उन्होंने ‘कुली’ केवल इसलिए साइन की क्योंकि इसमें उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इसके साथ उन्होंने रजनीकांत को ‘द्रोणाचार्य’ और खुद को ‘एकलव्य’ बताया।
रिलीज डेट और स्टार कास्ट
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत एक नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे, जबकि उपेंद्र राव लीड रोल में होंगे। साथ ही फिल्म में श्रुति हासन, नागार्जुन, सत्यराज और सौबिन शाहिर भी अहम किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- चीन पर ट्रंप के टैरिफ का असर, भारतीय शर्तों के आगे झुकीं चीनी कंपनियां, माइनॉरिटी स्टेक पर भी तैयार