राष्ट्रीय

सीएम योगी ने PM नरेंद्र मोदी के साथ Tweet की तस्वीर, कहा- ‘जिद है एक सूर्य उगाना है’

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56वें डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं सीएम योगी ने इस मुलाकात की 2 तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं। जिसमें प्रधानमंत्री सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में घूमते और गहन चर्चा करने नजर आ रहे हैं।

सीएम का ट्वीट

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी है।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊँचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ।

अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं। इसी के त हत पिछले दिनों पीएम मोदी ने झांसी में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर विभिन्न परियोजना की शुरुआत की। वहीं इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के कई शहरों में बड़ी सभाओं को संबोधित किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button